hindisamay head


अ+ अ-

कविता

बच्ची का घर

प्रेमशंकर शुक्ल


दुआर के इस कोने पर
एक बच्ची ने
अभी-अभी बनाया है
अपना घर

बच्ची का घर
बच्ची जितना सुंदर
और है अस्त-व्यस्त
भरे है वह अपने भीतर
बच्ची जितना बचपन
मगनमन बच्चियाँ जिसमें
बना रही हैं
माटी के छप्पन व्यंजन!
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रेमशंकर शुक्ल की रचनाएँ