मेरी बालकनी में आई
प्यासी चिड़िया रानी
इधर-उधर वो ढूँढ़ रही थी
आखिर कहाँ है पानी
खूब जोर की प्यास लगी थी
फुदक-फुदक चिल्लाई।
पिंकी ने जब यह सब देखा
किचन में दौड़ी आई
मम्मा-मम्मा बालकनी में
प्यासी चिड़िया आई
मम्मा अपना काम छोड़कर
झट से बाहर आई
एक कटोरा पानी भरकर
ऊपर वो रख आई
पानी पीकर चिड़िया रानी
मुझे देख मुस्काई।