आओ पेड़ों को दोस्त बनाएँ
इनके बारे में कुछ जानें।
ये जीवन के हैं आधार
सभी गुणों की हैं ये खान
फल और फूल हमें देते हैं
वर्षा को आमंत्रित करते हैं
पर्यावरण संतुलित होगा
घर आँगन में पेड़ लगेगा
तुलसी, पीपल नीम लगाएँ
जीवन को खुशहाल बनाएँ
हम सब इक-इक पेड़ लगाएँ
पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाएँ
हरा-भरा संसार बनाएँ
हरियाली की अलख जगाएँ
आओ पेड़ों को दोस्त बनाएँ
इनके बारे में कुछ जानें।