hindisamay head


अ+ अ-

कविता

प्रतिभाएँ अपनी ही आग में

अविनाश मिश्र


कोई इलाहाबाद का था
यह उसके लिए बहुत था
कोई ‘सिंह’ था
यह उसकी सबसे बड़ी योग्यता थी
वह इसे नाम के आगे लगाए या न लगाए

सब इस तरह अपने-अपने
जनपदीय और जातीय वैभव में
बहुत और योग्य थे
           
जबकि बहुत सारे योग्य लोग
सिर्फ इस वजह मार दिए जाते थे
क्योंकि वे इनकार करते थे
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अविनाश मिश्र की रचनाएँ