बहुत अभागा हूँ
तुम्हारे पास हूँ
पास होने पर
तुमसे बोलना पड़ता है
तुम्हें छूना पड़ता है
तुम्हें क्या पता
तुम्हारे सामने हँसकर
अपने-आप को
यंत्रणा की कितनी मात्रा
पिलानी पड़ती है ?
दूर हो नहीं सकते हम
कुदरत की नादानी है
हमारे बीच एक ‘रिश्ता’ है
और हम सामाजिक प्राणी हैं !
संपूर्ण तिक्तता को समेटे
कितना घुटता हूँ
तुम्हारे पास होने पर
ना ही पूछो तो अच्छा...