तुम ने कहा - हवा
मैं हो गया - बादल
तुम ने कहा - धरती
मैं हो गया - आकाश
तुम ने कहा - नदी
मैं हो गया - समंदर
तुम ने कहा - आग
मैं हो गया - पानी
तुम ने कहा - देह
मैं हो गया - साँस
तुम ने कहा - आँख
मैं हो गया - रोशनी
तुम ने कहा - छाँव
मैं हो गया - पेड़
तुम ने कहा - प्यास
मैं हो गया - जल
तुम ने कहा - स्वाद
मैं हो गया - नमक
तुम ने कहा - नींद
मैं हो गया - सपना
तुम ने कहा - रेखाएँ
मैं हो गया - हथेली
तुम ने कहा - पैर
मैं हो गया - रास्ता
तुम ने कहा - कीचड़
मैं हो गया - कमल
तुम ने कहा - ईश्वर
मैं हो गया - अर्चन
तुम ने कहा - फल
मैं हो गया - दुआ
तुम ने कहा - अँगुलियाँ
मैं हो गया- मुट्ठी
तुम ने कहा - कान
मैं हो गया - प्रेम गीत
तुम ने कहा - डोर
मैं हो गया - पतंग
तुम ने कहा - काजल
मैं हो गया - पलक
तुम ने कहा - नाक
मैं हो गया - खुशबू
तुम ने कहा - कली
मैं हो गया - भँवरा
तुम ने कहा - अँधेरा
मैं हो गया - दीपक
तुम ने कहा - लोहा
मैं हो गया - पारस
तुम ने कहा - ओस
मैं हो गया - धूप
तुम ने कहा - शब्द
मैं हो गया - कागद
तुम ने कहा - छुअन
मैं हो गया - मोरपंख
तुम ने कहा - होंठ
मैं हो गया - गुलाब
तुम ने कहा - प्रेम
मैं हो गया - हृदय
तुम ने कहा - भूख
मैं हो गया - रोटी
तुम ने कहा - शिराएँ
मैं हो गया - रक्त
तुम ने कहा - चाँदनी
मैं हो गया - चाँद
तुम ने कहा - दिन
मैं हो गया - सूरज
तुम ने कहा - अभिधा
मैं हो गया - व्यंजना
तुम ने कहा - भाषा
मैं हो गया - मौन
तुम ने कहा - मनुष्य
मैं हो गया - कवि
तुम ने कहा - जीवन
मैं हो गया - कविता
तुम ने कुछ न कहा
मैं हो गया - तुम्हारा।