hindisamay head


अ+ अ-

कविता

ब्रेकअप - तीन

घनश्याम कुमार देवांश


एक कमजोर लड़की से प्यार करना बड़ा खतरनाक काम है
आप उसे टूटकर प्यार नहीं कर सकते
चूँकि ज्यादा संभावना इसी बात की है
कि आप उसे प्यार करते हुए
बुरी तरह टूट सकते हैं
यह टूटना इतना ही खतरनाक
हो सकता है जितना भाखड़ा बाँध का टूटना
या सुनामी का उठना समंदर के किनारे
इस तबाही पर कोई खबरें प्रसारित नहीं होंगी
यज्ञ, पूजा, हवन और प्रार्थनाएँ नहीं की जाएँगी
इस भयावह शोक पर
हो सकता है अपनी ही अर्थी अकेले उठाए
दिल्ली जैसे महानगर में
महीनों या सालों भटकना पड़े
संभव है आप अपनी पीठ पर
अनजान थूकों के गीले धब्बे महसूस करें
होने को कुछ भी हो सकता है
एक कमजोर लड़की से प्यार करते हुए
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में घनश्याम कुमार देवांश की रचनाएँ