hindisamay head


अ+ अ-

कविता

सबसे पिछली कतार का आदमी

प्रयाग शुक्ल


सोचता है सबसे पिछली कतार
का आदमी
सारी अगली कतारों के बारे में।

कहता नहीं,
सोचता है -
हम सब हो सकते थे
एक ही कतार में -
बस आदमी !


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रयाग शुक्ल की रचनाएँ