परिचय
जन्म : 12 फरवरी 1954, मोतिहारी, बिहार
भाषा : हिंदीविधाएँ : कविता, कहानी, आलोचना, निबंध, यात्रावृत्त, बाल साहित्यमुख्य कृतियाँ
कविता संग्रह : अनुभूति, आदमी से, कोई रुकता नहीं, चाँद नहीं रोटी, तुम भी कभी किसी दिन, खुरदुरे जो दिख रहे हैं (गीत संग्रह), एक सीप दे दो (गीत संग्रह), पलकों पर निंदिया (लोरियाँ), दोहों की आँखें (दोहा संग्रह)
कहानी संग्रह : गिरिजा का पिता, अंततः एवं अन्य कहानियाँ
यात्रावृत्त : यादें उन देशों की
आलोचना : मुक्तिबोध : एक और चेहरा, केदारनाथ अग्रवाल और उनकी कविता
बाल-साहित्य : लेडी बग की शादी, पेड़ों की जय, कितनी प्यारी है यह धरती
संपादन : अर्द्धवार्षिक पत्रिका 'चौराहा' का संपादन एवं प्रकाशन
सम्मान
साहित्यकार रमण सम्मान, महाकवि राकेश गंधज्वार सम्मान, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, शब्द साधना सम्मान, The Third Rock Pebbles Award 2012, रमण शिखर सम्मान
संपर्क
कृष्णा टोला, ब्रह्मपुरा, मुजफ्फरपुर-842003 (बिहार)
फोन
09572991995
ई-मेल
anjanaverma03@gmail.com