परिचय
जन्म : 7 जुलाई 1979, अल ब्रिदा, सऊदी अरब
विधाएँ : कविताविशेष
(इब्राहीम अल-रुबाइश का जन्म सऊदी अरब के अल ब्रिदा शहर में 7 जुलाई 1979 को हुआ था। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर गिरफ्तार करने के बाद रुबाइश को पाकिस्तान सरकार ने 13 दिसंबर 2006 को अमेरिकी सरकार को सिपुर्द कर दिया। अमेरिकी सरकार ने रुबाइश को गुआंतानामो की जेल में डाल दिया। इसी जेल में रहते हुए रुबाइश ने ‘समुद्र के प्रति’ कविता लिखी। इब्राहीम अल-रुबाइश की यह कविता येल विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित ‘पोएम्स फ्रॉम गुंतानामो: द डिटेनीज़ स्पीक’ में शामिल है।)