परिचय
जन्म : 2 जनवरी 1947, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
भाषा : हिंदीविधाएँ : पत्रकारिता, उपन्यास, कविता, व्यंग्यमुख्य कृतियाँ
उपन्यास : तुम्हारा सुख, सुनंदा की डायरी
कविता संग्रह : पाप के दिन
वैचारिक लेखन : पत्रकारिता के परिप्रेक्ष्य, धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति, एक अहिंदू का घोषणापत्र, जाति कौन तोड़ेगा, रोशनी इधर है, सोचो तो संभव है, स्त्री-पुरुष : कुछ पुनर्विचार, स्त्रीत्व का उत्सव, गांधी मेरे भीतर, गांधी की भूमि से
व्यंग्य : अँधेरे में हँसी, राजा का बाजा
संपादन : दूसरा शनिवार, 'आज के प्रश्न' पुस्तक श्रृंखला, समकालीन पत्रकारिता : मूल्यांकन और मुद्दे
सम्मान
लोहिया पुरस्कार, साहित्यकार सम्मान (हिंदी एकादमी, दिल्ली), राजेंद्र माथुर पत्रकारिता पुरस्कार (बिहार राष्ट्रभाषा परिषद, पटना)
निधन
4 जून 2018, दिल्ली