परिचय
जन्म : 18 जून 1959, बड़ागाँव, रीवा (म.प्र.)
भाषा : हिंदी, बघेलीविधाएँ : नाटक, नाट्य निर्देशन, कहानी, व्यंग्यमुख्य कृतियाँ
नाटक : हस्ताक्षर, मुझे अमृता चाहिए, युद्ध, अपने ही पुतले, प्रलय की दस्तक, खीर वाला राज्य, मंजी, आक्सीजन, शत्रुगंध, चंदनवन का बाघ, केशवलीला रामरंगीला, कागज पर लिखी मौत, ता में एक इतिहास है, पिताजी की बंद पेटी, छाहुर, तीसरा मंतर, चौथी सिगरेट, गाथा जानी चोर की आदि शंकराचार्य
अन्य : प्रेमचंद, गुलेरी, जयशंकर प्रसाद, विजयदान देथा, ओ हेनरी आदि की कहानियों का नाट्य रूपांतरण। आनंद रघुनंदन (हिंदी का प्रथम नाटक) का आधुनिक नाटक के रूप में पुनर्लेखन। अमृत लाल नागर के उपन्यास मानस का हंस का नाट्य रूपांतरण। महाराज विश्वनाथसिंह रचित नीतिपरक ग्रंथ 'ध्रुवाष्टक' का हिंदी नाट्य-रूपांतरण। कब अउबे भगवान (सैम्युएल बैक्वेट के प्रसिद्ध नाटक वेटिंग फार गाडो का बघेली रूपांतरण), मृच्छकटिकम ( शूद्रक के प्रसिद्ध संस्कृत नाटक का बघेली रूपांतरण), बाणभट्ट कृत कादंबरी का नाट्यरूपांतरण
सम्मान
रत्न भारती सम्मान,
मोहन राकेश सम्मान,
विंध्य साहित्य श्री सम्मान,
संपर्क
12/273, गांधी नगर, उर्रहट, रीवा, म.प्र. 486001
फोन
09981986737
ई-मेल
yogeshplays@gmail.com