परिचय
जन्म : 24/09/1949 पालमपुर (हिमाचल प्रदेश)
भाषा : हिंदीमुख्य कृतियाँ
कविता संग्रह- अनकहा, जो देख रहा हूँ, युग परिवर्तन, सिदूरी साँझ और ख़ामोश आदमी, वशिष्ठ
कहानी संग्रह- अंतरालों में घटता समय, सेमल के फूल, पिंजरा, हरे-हरे पत्तों का घर, संता पुराण, कतरनें, वसीयत, पहाड़ पर कटहल, ग़ेट संस्कृति, विशिष्ट कहानियाँ, माणस गन्ध
व्यंग्य संग्रह- संत होने से पहले
नाटक- अर्धरात्रि का सूर्य, नदी और रेत
उपन्यास- आतंक, सुबह की नींद
सम्पादन- विपाशा, समय के तेवर (कविता संकलन), खुलते अमलतास, घाटियों की गन्ध, दो उंगलियाँ और दुष्चक्र, काले हाथ और लपटें (कहानी संग्रह)
सम्मान
जम्मू अकादमी द्वारा पुरस्कृत, हिमाचल अकादमी द्वारा पुरस्कृत, साहित्य कला परिषद, दिल्ली द्वारा पुरस्कृत
संपर्क
अभिनंदन, कृष्ण निवास, लोअर पंथाघाटी, शिमला - 171 009 (हिमाचल प्रदेश)
फोन
91-177-2620858; 91-9418085595
ई-मेल
vashishthasudarshan@yahoo.com