परिचय
जन्म : 6 अप्रैल 1955, राठ, हमीरपुर (उत्तरप्रदेश)
भाषा : हिंदीविधाएँ : कहानी, उपन्यास, संपादन, पत्रकारितामुख्य कृतियाँ
कहानी संग्रह : सगीर और उसकी बस्ती के लोग, नाम में क्या रखा है, ‘बिल्ली नहीं, दीवार’, सेवड़ी रोटियाँ, आँख का नाम रोटी, मेरी चुनिंदा कहानियाँ
उपन्यास : एक थी मैना एक था कुम्हार
संपादन : रचना समय (भारतीय साहित्य के साथ-साथ विश्व साहित्य पर केंद्रित महत्वपूर्ण द्विमासिक पत्रिका), सहायक मध्यप्रदेश साहित्य परिषद की मासिक पत्रिका साक्षात्कार के संपादन से भी लंबे समय तक जुड़ाव।
सम्मान
पुश्किन सम्मान (रूस), श्रीकांत वर्मा पुरस्कार, दुष्यंत कुमार सम्मान, वागीश्वरी पुरस्कार, वनमाली पुरस्कार (संपादन के लिए)
संपर्क
197, सेक्टर-बी, सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार रोड, भोपाल-462042 (मध्यप्रदेश)
फोन
91-9424418567
ई-मेल
haribhatnagar@gmail.com