परिचय
जन्म : 17 दिसम्बर, 1920; जगदलपुर (बस्तर)
भाषा : हिंदीविधाएँ : कविता, कथा संग्रह, इतिहास-संस्कृतिमुख्य कृतियाँ
कविता/गजल संग्रह : 01- मिमियाती जिंदगी दहाड़ते परिवेश (1983, आन्दोलन प्रकाशन, जगदलपुर), 02- पड़ाव-5 (1992, पड़ाव प्रकाशन, भोपाल), 03- हमसफ़र (1986, पल्लव साहित्य समिति, भोपालपटनम, सम्पादित), 04- आंचलिक कविताएँ (2006, "आकृति", जगदलपुर द्वारा प्रकाशित), 05- जिंदगी के लिये जूझती गजलें (2005, "आकृति", जगदलपुर द्वारा प्रकाशित), 06- गीत-धन्वा (2011, प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान, रायपुर, छ.ग. द्वारा प्रकाशित)
इतिहास-संस्कृति : 01- बस्तर : इतिहास एवं संस्कृति (1994, म.प्र.हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, भोपाल), 02- बस्तर-लोक : कला-संस्कृति प्रसंग (2003, आकृति संस्थान, जगदलपुर), 03- बस्तर की लोकोक्तियाँ (2000, राष्ट्रीय प्रकाशन मन्दिर, लखनऊ), 04- बस्तर की लोकोक्तियाँ (2008, छ.ग.राज्य हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, रायपुर-छ.ग.)
लोक कथा संग्रह : 01- हल्बी लोक कथाएँ (1972, लोक चेतना प्रकाशन, जबलपुर), 02- वनकुमार और अन्य लोक कथाएँ (1990, नवभारती प्रकाशन, इलाहाबाद), 03- बस्तर की मौखिक कथाएँ (1991, बस्तर सम्भाग हल्बी साहित्य परिषद्, कोंडागाँव), 04- बस्तर की लोक कथाएँ (1989, सरस्वती प्रतीक संस्थान, भोपाल)
अनुवाद : 01- प्रेमचंद चो बारा कहनी (1984, वन्या प्रकाशन, भोपाल), 02- बुआ चो चिठी मन (1988, वन्या प्रकाशन, भोपाल), 03- रामकथा (1991, वन्या प्रकाशन, भोपाल), 04- हल्बी पंचतन्त्र (1971, इन्द्रावती प्रकाशन, जगदलपुर)
सम्मान
01- 28 अक्टूबर 1972 को "चंदैनी-गोंदा" के धमतरी मंच पर सम्मानित, 02- धमतरी में ही स्थानीय साहित्य समिति द्वारा 03 बार 1977, 1990 एवं उससे पूर्व सम्मानित, 03- म.प्र. प्रगतिशील लेखक संघ के जगदलपुर अधिवेशन में 29 अक्टूबर 1982 को सम्मानित, 04- कानपुर में अखिल भारतीय बाल-साहित्यकारों के साथ बाल-कल्याण संस्था द्वारा 17 फरवरी 1983 को सम्मानित-पुरस्कृत, 05- 07 सितम्बर 1985 को जगदलपुर स्थित "दण्डकारण्य समाचार" प्रेस द्वारा सम्मानित, 06- "पारम्परिक बस्तर शिल्पी परिवार" संस्था कोंडागाँव द्वारा 18 दिसम्बर 1987 को सम्मानित, 07- छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा 1988 में रायपुर में सम्मानित-पुरस्कृत, 08- "सूत्र" द्वारा 1992 में जगदलपुर में सम्मानित, 09- छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य प्रचार समिति, रायपुर द्वारा 14 फरवरी 1993 को जगदलपुर में सम्मानित, 10- पड़ाव प्रकाशन, भोपाल द्वारा हिन्दी भवन, भोपाल में 30 मई 1992 को सम्मानित, 11- भोपाल में ही एक साहित्यिक संस्था "समय" की गोष्ठी में 1992 में सम्मानित, 12- मध्यप्रदेश लेखक संघ, भोपाल द्वारा 15.07.1995 को "अक्षर आदित्य" सम्मान से अलंकृत, 13- 08 मार्च 1998 को "बख्शी सृजन पीठ", भिलाई द्वारा जगदलपुर में सम्मानित, 14- 2004 में छत्तीसगढ़ शासन के पं. सुन्दरलाल शर्मा साहित्य सम्मान से अलंकृत, 15- उपर्युक्त के अतिरिक्त अन्यानेक सम्मान।
संपर्क
कवि-निवास, डोकरीघाट पारा, जगदलपुर 494001, बस्तर-छत्तीसगढ़।