परिचय
भाषा : हिंदी
विधाएँ : अनुवादमुख्य कृतियाँ
दुनिया भर के सैकड़ों रचनाकारों की कविताओं, कहानियों, आत्मकथ्य, सूक्तियाँ तथा निबंध आदि का हिंदी में अनुवाद। इनका ब्लॉग पढ़ते-पढ़ते (http://padhte-padhte.blogspot.in/) हिंदी में खुलने वाली विश्व साहित्य की खिड़की के रूप में जाना पहचाना गया। यहाँ पर अफजाल अहमद सैयद, अडोनिस, येहुदा आमिखाई, राबर्टो जुअर्रोज, निज़ार कब्बानी, ऊलाव एच. हाउगे, फदील अल अज्ज़वी, टॉमस ट्रांसट्रोमर, जिबिग्न्यू हर्बर्ट, वेरा पावलोआ, दून्या मिखाइल, महमूद दरवेश, निकोनोर पार्रा, नाओमी शिहाब न्ये, माइया अंजालो, जैक एग्यूरो, मरम अल मसरी, लैग्स्टन ह्यूज, एंतोनियो पोर्चिया, रोक डाल्टन, एथलबर्ट मिलर, रॉबर्ट ब्लॉय, चार्ल्स सिमिक, एदुआर्दो गैलियानो, गाब्रियल गार्सिया मार्खेज, ओरहान पामुक, यासुनारी कावाबाता, जोसे सरामागो, सुरजीत पातर, विस्सावा शिंबोर्स्का सहित और भी न जाने कितने रचनाकारों की बेहतरीन रचनाएँ हिंदी में पढ़ी जा सकती हैं।
निधन
10 अगस्त 2017