परिचय
जन्म : 21/02/1924, नवलगढ़, झुंझनू (राजस्थान)
भाषा : हिंदीविधाएँ : गीत, गजल, कविता, सॉनेट, नाटकमुख्य कृतियाँ
कविता संग्रह- गुलाब-ग्रंथावली, देश विराना है, अंत:सलिला, अहल्या, आधुनिक कवि-19, आयु बनी प्रस्तावना, आलोकवृत्ता, उषा, ऊसर का फूल, कच-देवयानी, करुणा-त्रिवेणी, कविता, कस्तूरी कुंडल बसे, कागज़ की नाव, कालजयी, कितने जीवन, कितने बार, गाँधी-भारती, गीत वृंदावन, चंदन की कसम, चाँदनी, ज्यों की त्यों धर दीनी चदरिया, तिलक करें रघुवीर, तुझे पाया अपने को खोकर, दिया जग को तुझसे जो पाया, नये प्रभात की अंगड़ाइयाँ, नहीं विराम लिया है, नाव सिन्धु में छोड़ी, नूपुर बँधे चरण, प्रीत न करियो कोय, प्रेम-कालिंदी, प्रेम-वीणा, बलि-निर्वास, बूँदे -जो मोती बन गयी, भक्ति-गंगा, भावों का राजकुमार, मेरे गीत, तुम्हारा स्वर हो, मेरे भारत, मेरे स्वदेश, रूप की धूप, व्यक्ति बनकर आ, शब्दों से परे, सब कुछ कृष्णार्पणम्, सीता-वनवास, सीपी-रचित रेत, हम तो गाकर मुक्त हुए
ग़ज़ल संग्रह- कुछ और गुलाब, पँखुरियाँ गुलाब की, सौ गुलाब खिले, हर सुबह एक ताजा गुलाब
सम्मान
उ.प्र. सरकार द्वारा पुरस्कृत, बिहार सरकार द्वारा पुरस्कृत